आलीराजपुर के बोरकुआं 13 वर्षीय एक बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपित गिरफ्तार

आलीराजपुर-के-बोरकुआं-13-वर्षीय-एक-बालिका-के-साथ-सामूहिक-दुष्कर्म,-पांच-आरोपित-गिरफ्तार
आलीराजपुर के बोरकुआं 13 वर्षीय एक बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपित गिरफ्तार

आलीराजपुर
जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम बोरकुआं 13 वर्षीय एक बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। तीन आरोपितों ने पीड़िता की मां की दुकान के भीतर बालिका को हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपितों सहित साथ देने वाले दो अन्य आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार घटना सोमवार देर शाम की है। बोरकुआं निवासी कक्षा छटी की छात्रा परीक्षा देकर अपनी मां के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान बोरकुआं के पटेल फलिया का अजमेर रावत बाइक पर आया और दोनों को साथ गांव तक चलने को कहा। दोनों मां बेटी बाइक पर बैठ गईं। इसके बाद अजमेर ने दोनों को पीड़िता की मां की बोरकुआ में रोड किनारे स्थित दुकान पर छोड़ा। यहां कुछ देर बाद पीड़िता की मां दुकान के पीछे स्थित अपने घर चली गई। यहां अजमेर ने अपने चार दोस्त राहुल रावत, अरविंद रावत, नीलेश रावत व राकेश रावत को बुलाया तथा तीन लोगों ने बालिका को डरा धमकाकर दरिंदगी की। जबकि दो आरोपी दुकान के बाहर बाइक पर बैठ कर निगरानी कर रहे थे।

मामला गंभीर होने से पुलिस की अलग-अलग टीमों ने पूरी रात सर्चिंग कर अलसुबह सभी आरोपितों को हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल ने बताया कि सभी आरोपित के विरुद्ध पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओ में अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं इस मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भी ट्वीट कर सरकार और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर हमला बोला है। यादव ने लिखा कि प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार और नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में नंबर एक पर है। साथ ही अपने ट्वीट में उन्होंने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की।

Posted in mp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *