भोपाल में फेडरल बैंक की एमपी नगर ब्रांच का री लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित

भोपाल-में-फेडरल-बैंक-की-एमपी-नगर-ब्रांच-का-री-लॉन्चिंग-कार्यक्रम-आयोजित
भोपाल में फेडरल बैंक की एमपी नगर ब्रांच का री लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित

भोपाल। फेडरल बैंक एमपी नगर भोपाल शाखा का पुनः समर्पण कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती मालती राय महापौर भोपाल नगर निगम राजेश प्रसाद मिश्रा रिटायर्ड आईएएस सचिव एवं सचिव भारत स्काउट एंड गाइड एवं संजीव अग्रवाल संजीव अग्रवाल मुख्य कार्यकारी अधिकारी तेज ग्रुप के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशीकरण कम सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने की। विदित हो फेडरल बैंक पिछले 31 वर्षों से भोपाल में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। महापौर श्रीमती मालती राय ने आम जनता तक अपनी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए आभार एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बैंक के उपभोक्ता एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

योगेश शर्मा शाखा प्रमुख ने बताया कि पुनः समर्पण के माध्यम से ग्राहकों का बैंकिंग अनुभव और सुगम होगा। भोपाल एमपी नगर जोन 2 में फेडरल बैंक री लॉन्चिंग कार्यक्रम में नगर निगम की महापौर मालती राय, सेज ग्रुप के संजीव अग्रवाल, राजेश मिश्रा रिटायर्ड आईएएस और बैंक के वाइस प्रेसिडेंट शशि धरण शामिल हुए। वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि एमपी नगर में हमारी ब्रांच 33 वर्षों से सेवा दे रही है। वहीं भोपाल में हम अन्य जगह भी ब्रांच खोलने जा रहे हैं और उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य की हमारा कस्टमर हमेशा हमसे खुश रहे। बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

Posted in mp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *