व्यापारी एकता और जय व्यापार पैनल में गठबंधन, संयुक्त प्रत्याशी उतारने पर बनी सहमति

व्यापारी-एकता-और-जय-व्यापार-पैनल-में-गठबंधन,-संयुक्त-प्रत्याशी-उतारने-पर-बनी-सहमति
व्यापारी एकता और जय व्यापार पैनल में गठबंधन, संयुक्त प्रत्याशी उतारने पर बनी सहमति

रायपुर

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में इस बार नया समीकरण देखने को मिला है। व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के बीच चुनाव को लेकर आपसी सहमति बन गई है। दोनों पैनलों ने व्यापारी एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से संयुक्त प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है।

बता दें कि वरिष्ठ व्यापारियों की मध्यस्थता के बाद अध्यक्ष पद के लिए सतीश थौरानी, महामंत्री पद के लिए निवर्तमान महामंत्री अजय भसीन और कोषाध्यक्ष पद के लिए नितेश बरड़िया के नाम तय किए गए हैं। ये तीनों प्रत्याशी जय व्यापार पैनल से नामांकन दाखिल करेंगे, लेकिन वे दोनों पैनलों के संयुक्त उम्मीदवार होंगे।

गौरतलब है कि इस गठबंधन से चुनावी मुकाबला और दिलचस्प हो गया है, वहीं व्यापारियों को उम्मीद है कि इससे संगठन को और मजबूती मिलेगी।

Posted in cg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *